Ramanujan Talent Test Admit Card 2025:- नमस्कार दोस्तों, यदि आपने भी श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई कर दिया है, और अब इसके एडमिट कार्ड एवं एग्जाम डेट का वेट कर रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं. बिहार कौंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BCST) ने Ramanujan Talent Test 2025 Admit Card ऑनलाइन जारी कर दिया हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको BCST Srinivas Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी शेयर किया हैं.
रामानुजन टैलेंट टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा नवम्बर 2025 से में आयोजित होगी, इसके लिए अब एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है, जिसे आप ऑनलाइन Email ID & Password के जरीय डाउनलोड कर सकते हैं. जिन भी कैंडिडेट ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक एवं बताए गए स्टेप वाई स्टेप मेथड के जरिये Ramanujan Talent Test 2025 Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
Latest Update:- Bihar Council of Science & Technology has released Ramanujan Talent Test 2025 Admit Card online in November 2025 on its official website @bcst.org.in. All the candidates can download BCST Ramanujan Talent Test 2025 Admit Card online from the direct link given below.
श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 का एडमिट कार्ड इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. सभी कैंडिडेट्स दिए गए लिंक सेक्शन से अपना एडमिट कार्ड कर सकते है. सभी कैंडिडेट अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के जरिये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. Ramanujan Talent Test Admit Card 2025 ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी जानकारी निचे इस आर्टिकल में शेयर की गयी है.
BCST द्वारा जारी की गयी परीक्षा तिथि के अनुसार रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च टेस्ट नवम्बर 2025 में आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड BCST अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चूका है. आप सभी कैंडिडेट अपना Bihar Ramanujan Talent Search Test in Mathematrics Admit Card 2025 डाउनलोड करके, इसके एग्जाम में शामिल हो सकते है.
Srinivas Ramanujan Talent Test Admit Card 2025: Overview
Board Name
Bihar Council on Science & Technology
Exam Name
Srinivas Ramanujan Talent Search Test in Mathematics-2025
Ramanujan Talent Search Test in Mathematics Admit Card 2025 हुआ जारी, इस दिन होगा परीक्षा
यदि आपने रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एडमिट कार्ड 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई किया है, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है, BCST के अनुसार Talent Search Test in Mathematics का परीक्षा नवम्बर 2025 में आयोजित किया जाएगा, तो आप इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
How TO Download Ramanujan Talent Test 2025 Admit Card?
यदि आप बिहार रामानुजन टैलेंट टेस्ट 2025 काएडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं :-
सबसे पहले आप BCST के ऑफिसियल वेबसाइट @bcst.org.in पर विजिट करें.
इसके होम पेज पर “Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2025 Admit Card Download” के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज आप अपना “Email ID & Paasword” इंटर करें.
आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर “BCST Ramanujan Admit Card” शो हो जाएगा.
अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके, एक प्रिंट आउट निकाल लें.
आप सभी कैंडिडेट्स अपना Sri Ramanujan Talent Test Admit Card 2025 ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ इस आर्टिकल में हमने एडमिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी शेयर किया है.
यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी “Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.