Bihar Deled Counselling 2024 Online Apply शुरू हुआ: Date Out, Documents, Merit List & All Details

Bihar Deled Counselling 2024:- नमस्कार दोस्तों, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. बिहार डीएलएड काउंसलिंग 20 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है. यदि आप भी बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए है, और रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया का वेट कर रहे थे, तो अब आप सभी इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

आपको हम बता दें की Bihar D.El.Ed Counselling 2024 प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद से आवेदन करना होगा, जिसमे आपकी सहायता के लिए हम आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया साझा करने जा रहे हैं. हमने इस आर्टिकल में बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 से रिलेटेड सभी अपडेट & डिटेल्स शेयर किया है.

Latest Update:- बिहार बोर्ड द्वारा D.El.Ed एडमिशन 2024 के लिए काउंसलिंग & चॉइस फिलिंग के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग डेट का इंतज़ार कर रहे है वे 20 जून से 26 जून 2024 तक बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन सकते हैं.

Bihar DELED Counselling 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में पास हुए सभी उम्मीद्वार को इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बिहार डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी युक्त उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

Bihar Deled Counselling 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके लिए कौन कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी, इन सभी चीजों की डिटेल्स हम आपको इस आर्टिकल में देंगे. हम आपको सभी को बता दे कि काऊंसलिंग प्रक्रिया  को 20 जून 2024 शुरु  किया जाएगा और इसकी अंतिम तिथि 26 जून 2024 है.

Bihar Deled Counselling 2024: Overview

Board NameBihar School Examination Board, Patna
Article NameBihar Deled Counseling Date 2024
Course NameD.El.Ed
Result Date14 June 2024
Counselling Date20 June – 26 June 2024
Counselling ModeOnline
Counselling FeeEWS, OBC, EBC UR – ₹ 500

SC, ST, PwD ₹ 350
1st Merit List02 July 2024
Counselling StatusStarted
Official Websitehttp://dledsecondary.biharboardonline.com/

Bihar Deled Counselling & Choice Filling 2024 Date

बिहार डीएलएड एडमिशन के काउंसलिंग प्रोसेस ऑनलाइन करना होता है, आपको सिर्फ ऑनलाइन आकर अपना चॉइस फिलिंग करना होता है और स्क्रीन को लॉक करना है वह तो है उसके बाद आप का प्रथम मेरिट लिस्ट आता है प्रथम एलॉटमेंट लेटर आता है. उसमें अगर आपका नाम आता है तो एडमिशन का डेट रहता है उस एडमिशन के डेट में आपको एडमिशन लेना होता है.

Application Start Date20 जून 2024
Application Last Date26 जून 2024
Bihar Deled Counselling 202420 जून से 26 जून 2024

Bihar D.El.Ed Counselling 2024 Merit List कब आयेगा Date

First Merit List

Released Date of 1st Merit List02 जुलाई 2024
Last Date of Admission of this Merit 08 जुलाई 2024

Second Merit List

Released Date of 2nd Merit List12 जुलाई 2024
Last Date of Admission of this Meri16 जुलाई 2024

Third Merit List

Released Date of 3rd Merit List19 जुलाई 2024
Last Date of Admission of this Merit 24 जुलाई 2024

Bihar Deled Counselling 2024 Important Documents

यदि आप बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है, तो आप निचे दिए गए इन दस्तावेजों को अपने साथ जरुर रखें:

  • Downloaded and Printed Intimation Letter,
  • Print Out of Common Application Form  ( CAF ),
  • 10वीं मैट्रिक परीक्षा का अंक पत्र, 
  • उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( Qualifying Certificate ),
  • विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( School Leaving Certificate ),
  • 12वीं इंटर  का अंक पत्र,
  • प्रमाण पत्र,
  • महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( High School Leaving Certificate ),
  • प्रवजन प्रमाण पत्र ( Migration Certificate ),
  • आचरण प्रमाण पत्र ( Character Certificate ),
  • जाति प्रमाण पत्र व आदि.

How To Apply Online for Bihar Deled Counselling 2024?

सभी कैंडिडेट्स बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं:-

  • BSEB की आधिकारिक वेबसाइट @www.secondary.biharboardonline.com पर जाएँ।
  • बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, संपर्क डेटा आदि दर्ज करें।
  • अपना शैक्षिक अनुभव प्रदान करें
  • अपनी रुचि और योग्यता के आधार पर अपना डीएलएड कोर्स सावधानी से चुनें।
  • शैक्षणिक, श्रेणी, आधार और अन्य कागजात अपलोड करें।
  • दर्ज किए गए डेटा को सत्यापित करें।
  • पंजीकरण फॉर्म जमा करें और एक प्रति सहेजें।

Important Links For Counselling

Apply Online for CounsellingApply Online Here >>
Counselling NoticeDownload Here >>
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://dledsecondary.biharboardonline.com/

Conclusion

आप सभी कैंडिडेट्स Bihar Deled Counselling 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन उपदर दिए गए लिंक से कर सकते हैं. यहाँ हमने बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 से रिलेटेड सभी जानकारी शेयर किया है.

यदि आपको अभी बिहार डीएलएड से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.

Leave a Comment