Bihar Deled Merit List 2024:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी बिहार डीएलएड एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 जारी होने का वेट कर रहे हैं, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने D.El.Ed 3rd Merit List 2024 ऑनलाइन जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट @deledbihar.com पर डीएलएड मेरिट लिस्ट जारी किया है, जिसे आप अपने रोल नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ के जरिये डाउनलोड कर सकते है.
बिहार डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 ऑनलाइन जारी करने के लिए ऑफिसियल डेट जारी कर दिया गया है. यदि आपने भी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया है, तो अब आप इसका मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है. यदि आपका नाम इस मेरिट लिस्ट में शामिल होगा, तब आप आवंटित किये गए कॉलेज में जाकर डीएलएड कोर्स में एडमिशन ले सकते है. Bihar Deled 3rd Merit List 2024 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है, इसके बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है.
Latest Update:- Bihar School Examination Board has released D.El.Ed 3rd Merit List 2024 online on 13 August 2024 on its official website @deledbihar.com. All the candidates can download Bihar Deled Merit List 2024 from the direct link given below.
Note:- बिहार डीएलएड 3rd मेरिट लिस्ट 2024 जारी हो गया है, Link निचे Update कर दिया गया है.
बिहार के जो भी कैंडिडेट्स DElEd Admission Session 2024-26 के लिए आवेदन किया है, और साथ ही काउंसलिंग के लिए भी अप्लाई कर चुके है, वे अब अपना मेरिट लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. बिहार बोर्ड 02 जुलाई 2024 को ही डीएलएड मेरिट लिस्ट जारी करने वाला था, लेकिन किसी कारण इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. Bihar Deled Merit List 2024 से सम्बंधित सभी ख़बरें एवं अपडेट के लिए इस पेज पर हर दिन विजिट करें.
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की बिहार डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 ऑनलाइन इसके ऑफिसियल वेबसाइट @deledbihar.com पर जारी किया जायेगा. सभी कैंडिडेट्स Bihar Deled 1st Merit List 2024 ऑनलाइन चेक कर सकते है, यदि उनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, तो वे दूसरी एवं तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने का वेट कर सकते है.
Bihar Deled Merit List 2024 इस दिन होगा जारी, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट में अपना नाम
बिहार बोर्ड द्वारा जारी किये गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट 17 जुलाई 2024 को जारी होनी वाली है. अब उम्मीद है की फर्स्ट मेरिट लिस्ट 17 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा और 18 जुलाई 2024 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगा जो कि 23 जुलाई 2024 तक चलेगा.
इसलिए जिन अभ्यर्थीयों का नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में आता है वे अपना एडमिशन 18 से 23 जुलाई के बीच करवा सकते है. इसके अलावा, जिनका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं आता है वे अगले मेरिट लिस्ट का इंतज़ार कर सकते है.
यदि आप बिहार डीएलएड एडमिशन 2024के लिए जायेंगे, तो आप निचे दिए गए इन दस्तावेजों को अपने साथ जरुर रखें:
Downloaded and Printed Intimation Letter,
Print Out of Common Application Form ( CAF ),
10वीं मैट्रिक परीक्षा का अंक पत्र,
उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( Qualifying Certificate ),
विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( School Leaving Certificate ),
12वीं इंटर का अंक पत्र,
प्रमाण पत्र,
महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( High School Leaving Certificate ),
प्रवजन प्रमाण पत्र ( Migration Certificate ),
आचरण प्रमाण पत्र ( Character Certificate ),
जाति प्रमाण पत्र व आदि.
Conclusion
आप सभी कैंडिडेट्स Bihar Deled Merit List 2024ऑनलाइन डाउनलोड इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से कर सकते है. यहाँ हमने बिहार डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 से रिलेटेड सभी जानकारी शेयर किया है.
यदि आपको अभी बिहार डीएलएड से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी “Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.
1 thought on “Bihar Deled 3rd Merit List 2024 Download लिंक जारी, Allotment Letter | Bihar Deled 3rd Merit List 2024”
Hello sir
Mera roll number 4324005578 hai
Mera overall rank hai 225591.
Mera nam list me nhi hai kya krna hai sir
Please 🙏
Hello sir
Mera roll number 4324005578 hai
Mera overall rank hai 225591.
Mera nam list me nhi hai kya krna hai sir
Please 🙏