Bihar Polytechnic Counselling 2024 शुरू Online Apply, Choice Filling, Date OUT, Documents, Merit List & All Details

Bihar Polytechnic Counselling 2024:- नमस्कार दोस्तों, बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. यदि आपने भी बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर लिया है, तो अब आप Polytechnic Counselling, Choice Filling & Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 ऑनलाइन कैसे करना है, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुरु पढ़ें.

बिहार पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (PE) काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई 2024 से शुरू होने जा रहा है, सभी उम्मीदवार 30 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरना है, कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे और मेरिट लिस्ट कब जारी होगा, इन सभी चीजों की जानकारी निचे इस आर्टिकल में शेयर किया गया है.

Latest Update:- BCECE Board has released Bihar Polytechnic Counselling Date 2024 online on its official website @bceceboard.bihar.gov.in. All the candidates can fill up the Counselling & Choice Filling Form from 24 July to 30 July 2024.

Bihar Polytechnic Counselling 2024

BCECE बोर्ड द्वारा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में पास हुए सभी उम्मीद्वार को इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. Bihar Polytechnic Engineer (PE) Counselling 2024 प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी युक्त उम्मीदवारों के लिए तिन मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके लिए कौन कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी, इन सभी चीजों की डिटेल्स हम आपको इस आर्टिकल में देंगे. हम आपको सभी को बता दे कि काऊंसलिंग प्रक्रिया  को 24 जुलाई 2024 शुरु  किया जाएगा और इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 है.

Bihar Polytechnic Counselling 2024 Choice Filling: Overview

Board NameBihar Combined Entrance Competitive Examination Board 
Article NameBihar Polytechnic Counseling Date 2024
Course NamePolytechnic Engineering (PE)
Result Date14 July 2024
Counselling Date24 July – 30 July 2024
Counselling ModeOnline
Counselling FeeFree
1st Merit List05 August 2024
Counselling StatusStarted
Official Websitehttp://bceceboard.bihar.gov.in/

Bihar Polytechnic Counselling & Choice Filling 2024 शुरू हुआ, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए आवेदन 24 जुलाई से 30 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गयी है, इसके बाद 05 अगस्त 2024 को पहली मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी. बिहार पॉलिटेक्निक के काउंसलिंग प्रोसेस में आपको एक भी पैसा नहीं लगता है. आपको सिर्फ ऑनलाइन आकर अपना चॉइस फिलिंग करना होता है और स्क्रीन को लॉक करना है.

इसके बाद तिन मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिसमे सबसे पहले प्रथम मेरिट लिस्ट आता है, उसमें अगर आपका नाम आता है तो एडमिशन का डेट रहता है उस एडमिशन के डेट में आपको पॉलिटेक्निक कोर्सेज में एडमिशन लेना होता है.

Bihar Polytechnic Admission 2024 Merit List कब आयेगा Date

EventsDate
Online Counselling Start Date24 July 2024
Online Counselling Last Date30 July 2024
Publication of 1st Allotment Letter05 August 2024
Downloading of 1st AllotmenLetter05 Aug – 09 Aug 2024
Date of Admission for 1st Allotment Letter06 Aug – 09 Aug 2024
Publication of 2nd Allotment Letter14 August 2024
Downloading of 2nd Allotment Leter14 Aug – 19 Aug 2024
Date of Admission for 2nd Allotment LetterDownloading of 2nd Allotment Letter

Bihar Polytechnic Counselling 2024 Important Documents

यदि आप बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है, तो आप निचे दिए गए इन दस्तावेजों को अपने साथ जरुर रखें:

  • Downloaded and Printed Intimation Letter,
  • Print Out of Common Application Form  ( CAF ),
  • 10वीं मैट्रिक परीक्षा का अंक पत्र, 
  • उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( Qualifying Certificate ),
  • विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( School Leaving Certificate ),
  • 12वीं इंटर  का अंक पत्र,
  • प्रमाण पत्र,
  • महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ( High School Leaving Certificate ),
  • प्रवजन प्रमाण पत्र ( Migration Certificate ),
  • आचरण प्रमाण पत्र ( Character Certificate ),
  • जाति प्रमाण पत्र व आदि.

How To Apply Online for Bihar Polytechnic Counselling 2024?

बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके कर सकते हैं:-

  • BCECE की आधिकारिक वेबसाइट @bceceboard.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, संपर्क डेटा आदि दर्ज करें।
  • अपना शैक्षिक अनुभव प्रदान करें
  • अपनी रुचि और योग्यता के आधार पर अपना डीएलएड कोर्स सावधानी से चुनें।
  • शैक्षणिक, श्रेणी, आधार और अन्य कागजात अपलोड करें।
  • दर्ज किए गए डेटा को सत्यापित करें।
  • पंजीकरण फॉर्म जमा करें और एक प्रति सहेजें।

Important Links For Counselling

PE Counselling & Choice Filling Form (OUT)Apply Online Here >>
Polytechnic Counselling Date (OUT)Download Here >>
Counselling Notice (OUT)Download Here >>
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/

Conclusion

आप सभी कैंडिडेट्स Bihar Polytechnic Counselling 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन उपदर दिए गए लिंक से कर सकते हैं. यहाँ हमने बिहार PE काउंसलिंग 2024 से रिलेटेड सभी जानकारी शेयर किया है.

यदि आपको अभी बिहार डीएलएड से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.

Leave a Comment