PPU B.Ed Result 2024:- नमस्कार दोस्तों, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने बीएड 1st & 2nd इयर रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जारी कर दिया है. यदि आपने भी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीएड पार्ट 1 या 2 एग्जाम दिया है, तो अब आप इसका रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. PPU ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट @ppup.ac.in पर बीएड रिजल्ट 2024 पर जारी किया है. हमने इस आर्टिकल में PPU B.Ed Result 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करना है, इसके बारे में पूरी जानकारी निचे शेयर किया है.
आप सभी कैंडिडेट्स जानते होंगे की पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने बीएड पार्ट 1 एवं 2 परीक्षा 10 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक आयोजित कर लिया है. जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए है, वे रिजल्ट जारी होने का वेट कर रहे है, तो उन सभी के लिए अच्छी खबर है, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर B.Ed 1st & B.Ed 2nd Year Result 2024 जारी कर दिया है.
Latest Update:- Patliputra University has released B.Ed 1st Year Result 2024 online on 10 September 2024 on its official website @ppup.ac.in. All the candidates can check their PPU B.Ed Result 2024 from the direct link given below.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीएड पार्ट 1 एवं 2 रिजल्ट 2024 अपने ऑफिसियल वेबसाइट @ppup.ac.in जारी करेगा. सभी कैंडिडेट्स निचे दिए गए इम्पोर्टेन्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स PPU B.Ed Result 2024 अपने रोल नंबर एंड जन्म तिथि के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीएड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करना है, इसकी पूरी स्टेप बी स्टेप जानकारी निचे शेयर किया गया है.
यदि आप भी PPU द्वारा आयोजित B.Ed 1st & 2nd Year Exam में शामिल थे, और अब जानना चाहते है, की इसका रिजल्ट कब जारी होने वाला है, तो इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के आंसर शीट रेडी कर लिया है, और अब बहुत ही जल्द ही इसका रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला हैं.
Patliputra University B.Ed Result 2024 जारी हुआ Part 1 & 2
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ऑनलाइन अगस्त – सितम्बर 2024 तक बीएड पार्ट 1 एवं 2 रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जारी करने वाला है. आप सभी कैंडिडेट्स इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जैसे ही पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड रिजल्ट 2024 से रिलेटेड कोई अपडेट आता है, तो सबसे पहले जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा.
Exam Starts on
10 July 2024
Exam Ends on
20 July 2024
B.Ed Part 1 Result Date
10 September 2023
B.Ed Part 2 Result Date
30 August 2024
PPU B.Ed Part 1 & 2 Result 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें?
यदि आप पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीएड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन चेक या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-
सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट @ppup.ac.in पर विजिट करें.
इसके होम पेज पर “Result Section” पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आप “B.Ed Part 1 & 2 Result 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
आपको यहाँ पर “Exam Type, Course, Session” सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको अपना “Roll Number & Father Name” इंटर करना है.
डिटेल्स सबमिट करते है, आपका Result ऑनलाइन शो हो जाएगा.
अपना रिजल्ट डाउनलोड करके, एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Patliputra University, Patna was established on 18th March, 2018, by the order of the Government of Bihar, vide Letter/memo no. 15/M1-71/2016-700, dated 09.04.2018. All the colleges of Patna and Nalanda districts, Bihar (India), fall under the jurisdiction of the Patliputra University except those attached to the Patna University.
The University has control over 25 constituent colleges, two government girls colleges, three minority colleges and a number of affiliated colleges. Many of these colleges are running university-approved post-graduate centres in various subjects besides skill-oriented courses in vocational and technical/professional areas.
Conclusion
आप सभी कैंडिडेट्स पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीएड पार्ट 1 एवं 2 रिजल्ट 2024ऊपर दिए गए लिंक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यहाँ हमने PPU रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने से रिलेटेड सभी जानकारी शेयर किया है.
यदि आपको अभी रिजल्ट से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी “Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.