Purnea University PG Merit List 2024:- नमस्कार दोस्तों, पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा पीजी (एमए एमएससी एमकॉम) सेमेस्टर 1 एडमिशन सेशन 2024-26 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया हैं. पूर्णिया यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट @purneauniversity.ac.in पर PG Admission Merit List 2024-26 जारी किया है. जिन भी कैंडिडेट ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अब इस आर्टिकल के माध्यम से मेरिट लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
पूर्णिया यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट 07 अक्टूबर 2024 को जारी करने वाला है, जिसके बाद सभी कैंडिडेट अपना नाम पहली मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते है. पूर्णिया यूनिवर्सिटी पीजी मेरिट लिस्ट में शामिल सभी कैंडिडेट को आवंटित किये गए कॉलेज में जाकर एडमिशन लेना है. Purnea University PG 1st Merit List 2024 ऑनलाइन कब और कैसे डाउनलोड करना है, इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
Latest Update:- Purnea University will release PG Admission 1st Merit List 2024 online on 07 October 2024 on its official website @purneauniversity.ac.in. All the candidates can download Purnea University PG Merit List 2024-26 from the direct link given below.
बिहार के जो भी छात्र एवं छात्रा ग्रेजुएशन कर चुके है, और पूर्णिया यूनिवर्सिटी में एमए एमएससी एमकॉम 2024-26 में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल उप कर चुके है, वे अब ऑनलाइन मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. पूर्णिया यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन के लिए पहली दूसरी एवं तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा, इस मेरिट लिस्ट में जिन भी कैंडिडेट्स का नाम शामिल होगा, वे PU द्वारा दिए गए कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं.
पूर्णिया यूनिवर्सिटी ऑनलाइन MA MSc MCom Admission के लिए पहली मेरिट लिस्ट 07 अक्टूबर 2024 को जारी करने वाला है, सभी कैंडिडेट्स यह मेरिट लिस्ट ऑनलाइन इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है. साथ ही आपको यह भी बता दें की अगर आपका नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, तो आपको दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने का वेट करना है.
Purnea University PG Admission Merit List 2024: Overview
Purnea University PG 1st Merit List 2024 जारी Date & Link
पूर्णिया यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों के ग्रेजुएशन रिजल्ट के आधार पर MA MSc MCom 1st Merit List तैयार किया है. PU पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए तिन मेरिट लिस्ट जारी करेगी, सबसे पहले पहली मेरिट लिस्ट जारी के जाएगी, जिन भी उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं होगा, वे दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने का वेट करेंगे.
Released Date of PG 1st Merit List
07 अक्टूबर 2024
Last Date of Admission on this Merit
18 अक्टूबर 2024
पूर्णिया यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन पहली मेरिट लिस्ट 07 अक्टूबर 2024 को जारी की जायेगी. यदि आपका नाम इस मेरिट लिस्ट में शामिल होगा तब आप PU द्वारा चुने गए कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं. पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की जाने वाली PG 1st Merit List 2024 को डाउनलोड कैसे करना हैं, इसके बारे मे पुरी जानकारी निचे शेयर की गयी है.
Purnea University PG Merit List 2024 महत्वपूर्ण दस्तावेज
ऑफर लैटर (PG Offer Letter)
10th/12th/ Graduation मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र की ज़ेरॉक्स कॉपी
आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी
How To Download Purnea University PG Merit List 2024?
यदि आप पूर्णिया यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-
सबसे पहले आप PU के ऑफिसियल वेबसाइट @admissionpup.in पर विजिट करें.
इसके होम पेज पर “Latest Update Section” पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आप “PG Admission Merit List 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
आपको यहाँ पर “Mobile Number & Password ” इंटर करें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मेरिट लिस्ट पीडीऍफ़ ओपन हो जायेगा.
इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें, और कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं.
Purnea University, Purnia which was carved out of Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura on 18th March 2018 by an act of Bihar Assembly which was notified in Bihar Gazette (Ashadharn) on 17th August 2016 under Bihar State University Act (BSU ACT 1976) amended under section 3(1) of Bihar Act 23, 1976 and called the Bihar State Universities Amendment Act 13, 2016.
Conclusion
आप सभी कैंडिडेट्स Purnea University PG Merit List 2024ऊपर दिए गए लिंक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ हमने पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने से रिलेटेड सभी जानकारी शेयर किया है.
यदि आपको अभी मेरिट लिस्ट से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी “Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.