SSC MTS Recruitment 2025 Notification OUT: 10वीं पास युवाओं के लिए 5000+ पदों पर बम्पर भर्ती

SSC MTS Recruitment 2025:- नमस्कार दोस्तों, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा साल 2025 में नई 10वीं पास युवाओं के लिए 5000 पदों पर MTS भर्ती करने जा रहा है. सभी इच्छुक युवा 26 जून 2025 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी एमटीस भर्ती 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी आज इस आर्टिकल में साझा की गयी है.

जो भी युवा सरकारी नौकरी भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे, उनके लिए यह खुशखबरी है की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा MTS के 5000 पदों पर भर्ती के लिए 26 जून से 25 जुलाई 2025 तक आवेदन मांगे गए है. सभी अभियार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

SSC MTS Recruitment 2025 Notification OUT

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एमटीस एवं हवालदार के 5000+ पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक सुचना जारी की गयी है. इस भर्ती में सभी 10वीं पास अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मई 2025 से शुरू कर दी गयी है और 25 जुलाई 2025 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा.

SSC MTS Recruitment 2025: Overview

Authority NameStaff Selection Commission (SSC)
Post NameMTS & Havaldar
Total Post5000+
Age1827 Year
Apply Date26 June – 25 July 2025
Apply ModeOnline
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC MTS Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता

सबसे पहले आपको बता दें की यदि आप 10वीं पास हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए कम से कम 10वीं पास होना जरुरी है. यदि आप इससे अधिक भी पढ़ें हैं तो इसके लिए फॉर्म तो भर सकते हैं लेकिन इसकी अतिरिक्त वरीयता आपको नहीं दी जाएगी.

SSC MTS Recruitment 2025 Important Dates

EventsDates
SSC MTS 2025 Notification Release Date26 June 2025
SSC MTS Online Apply Date 202526 June 2025
SSC MTS Last Date to Apply 202525 July 2025
Last date for online fee paymentAnnounced Soon
SSC MTS 2025 Admit Card ?Announced Soon
SSC MTS 2025 Exam Date ?Sep – Oct 2025
SSC MTS Result Date 2025 ?Announced Soon
SSC MTS PET/PST Dates 2025?Announced Soon

SSC MTS Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

इस एसएससी एमटीस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया जाएगा.

  • Online Exam Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification 

इसके अतिरिक्त हवालदार पद के लिए फिजिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा.

SSC MTS Vacancy आयु सीमा

SSC MTS भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष राखी गयी है. इसके साथ आयु की गणना आधिकारिक सुचना के अनुसार की जाएगा, और उसमे विशेष वर्ग को छुट भी दिया जाएगा.

SSC MTS Bharti 2025 आवेदन शुल्क

General/ OBCRs. 100/-
SC/ST/PwDRs. 0/-

SSC MTS भर्ती 2o25 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट @ssc.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप “रजिस्ट्रेशन/ लॉग इन” कर लें.
  • अब यहाँ पर “Recruitment” सेक्शन में एमटीस भर्ती के लिए आवेदन करें.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आप अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Important Links

Apply OnlineClick Here >>
Official Short NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC MTS Exam Pattern 2025

SectionTotal QuestionsTotal Marks
Section-I (Time: 45 minutes)
Numerical and Mathematical Ability2060
Reasoning Ability & Problem Solving2060
Total40120
Section-II (Time: 45 minutes)
general awareness2575
English Language and Communication2575
Total50150

SSC MTS Exam 2025 Expected Cut Off

CategoryExpected cut-off marks
UR 140-150 Marks 
OBC 140-145 Marks 
SC130-135 Marks 
ST120-130 Marks 

Conclusion

आप सभी अभियार्थी SSC MTS Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऊपर दिए गए लिंक से कर सकते हैं. यहाँ हमने एसएससी एमटीस भर्ती 2025 से सम्बन्धित सभी जानकारी साझा किया है.

यदि आपको अभी इस भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी “Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.

Leave a Comment