Bihar Jamin Survey Form 2024 Fill Up शुरू हुआ: बिहार जमीन सर्वे के लिए ऐसे भरे फॉर्म, जाने क्या क्या लगेगा Documents

Bihar Jamin Survey Form 2024:- नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार द्वारा जमीन का सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है, यदि आप भी इस बिहार राज्य के निवासी है और आपके पास जमीन हैं तो आपको जमीन सर्वे करवाना होगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार जमीन सर्वे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर किया है.

आपको बता दें बिहार सरकार ने 01 अगस्त 2024 से बिहार जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया है, सभी बिहार निवासी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से बिहार जमीन सर्वेक्षण करवा सकते हैं. Bihar Jamin Survey Online Form 2024 ऑनलाइन कैसे भरना है, इसके बारे में आप पूरी जानकरी इस आर्टिकल में प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Jamin Survey Online Form 2024

बिहार के गांवों में जमीन सर्वेक्षण शुरू हो गई है. बिहार सरकार राज्य के सभी 534 अंचलों के 45 हजार 862 गांवों में भूमि का विशेष सर्वेक्षण करा रही है. यह शायद पहली बार होगा कि इतनी व्यापक मात्रा में जमीन का सर्वेक्षण किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि असली मालिक कौन हैं.

बिहार जमीन सर्वेक्षण के दौरान आम लोगों को कई दस्तावेज दिखाने होंगे जो यह साबित करेंगे कि जमीन पर असली मालिकाना हक है. जमीन सर्वेक्षण के दौरान जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए खतियान, मृत्यु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड समेत किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

Bihar Jamin Survey 2024: Overview

Authority NameDirectorate of Land Records & Survey, Government of Bihar
Article NameBihar Jamin Survey 2024
Article AboutForm Kaise Bhare
Jamin Survey Time01 Aug 2024 – 30 July 2025
Form Fill Up ModeOnline
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in

Bihar Jamin Survey Online Form Kaise Bhare 2024 जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

जैसा की हमने आपको बताया की बिहार जमीन सर्वे ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकते है. आप निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से बिहार जमीन सर्वे फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड सकते है, एवं सभी दस्तावेज लगाकर अपने नजदीकी शिविर प्रखंड या ब्लॉक कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

साथ ही हमने ऑनलाइन Bihar Jamin Survey Form 2024 भरने के लिए भी स्टेप वाई स्टेप जानकारी शेयर किया है.

Bihar Jamin Survey 2024 Date जाने कब होगा कौन सा काम ?

DateEvents
01 अगस्त – 16 अगस्त 2024सर्वे टीम द्धारा भूमि मालिको से खतियान, स्व – घोषणा पत्र और वंशावली लेगी
16 अगस्त – 31 अगस्त 2024सभी ग्राम सभा मे बैठक आयोजित की जायेगी
01 सितम्बर – 30 सितम्बर 2024गांव की सीमा का निर्धारण औऱ खेसरावार जमीन का सत्यापन
01 अक्टूबर – 15 दिसम्बर 2024रैयतो के स्वामित्व संबंधी साक्ष्य टीम जुटायेगी
16 दिसम्बर – 15 जनवरी 2025खेसरा पंजी को सॉफ्टवेयर अपलोड करने के साथ, रैयतों के बीच खानापूरी पंजी का वितरण, दावा-आपत्ति ली जाएगी
16 जनवरी – 15 फरवरी 2025दावा – आपत्ति की सुनवाई की जायेगी
16 फरवरी – 28 फरवरी 2025पहले चरण के कार्य का रिकार्ड तैयार किया जाएगा
01 मार्च – 31 मार्च 2025प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रकाशन
01 अप्रैल – 31 मई, 2025प्रारूप अधिकार अभिलेख पर दावा-आपत्ति का निष्पादन
01 जून – 15 जून, 2025दूसरे चरण के कार्यों का रिकॉर्ड
16 जून – 30 जून 2025बंदोबस्ती और इसपर दावा-आपत्ति का निष्पादन
01 जुलाई – 30 जुलाई 2025अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन

बिहार जमीन सर्वे फॉर्म 2024 ऑफलाइन कैसे भरें ?

बिहार राज्य के सभी निवासी जो कि अपनी  जमीन का सर्वे  करवाना चाहते हैं उन्हें अपने प्रखंड या ब्लॉक कार्यालय  मे आना होगा और राजस्व कर्मचारी से भूमि सर्वे  के लिए कहना होगा जिसके बाद उनके बताये निर्देशों  का पालन करते हुए आप आसानी से जमीन का सर्वे  करवाना होगा.

  • निचे दिए लिंक से प्रपत्र (2) फॉर्म को डाउनलोड करना हैं.
  • इस फॉर्म को प्रिंट करवा कर अपने पास रखना हैं.
  • जिसके बाद यहां पर मांगे गये सभी जानकारी को दर्ज कर देना है.
  • सभी दस्तावेजों को आवेदन के साथ लगाना होगा.
  • आप सभी को इस भर देना है और प्रखंड या ब्लॉक में जाकर जमा करवाना होगा.

Bihar Jamin Survey 2024 क्या क्या लगेगा Documents

  • प्रपत्र दो फॉर्म 
  • केवाला 
  • वंशावली 
  • माल – गुजारी रसीद की फोटोकॉपी,
  • खतियान
  • आधार कार्ड
  • मृत्यु प्रमाण पत्र *यदि हो तो*
  • यदि किसी कोर्ट का आदेश है तो उसकी फोटोकॉपी आदि।

Bihar Land Survey 2024 सभी फॉर्म यहाँ से करें Download

ChaptersName
प्रपत्र-1उद्घोषणा का प्रपत्र
प्रपत्र-2रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3(1)वंशावली
प्रपत्र-3(1.1)वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
प्रपत्र-3(2)याद्दाश्त पंजी
प्रपत्र-4गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-5खतियानी विवरणी
प्रपत्र-6खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-7खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
प्रपत्र-8दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
प्रपत्र-9दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-10दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-11सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-12प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-13दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-14दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-15अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-16दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-17अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-18नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-18(1)लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
प्रपत्र-19नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-20अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
प्रपत्र-21अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-22अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

Bihar Jamin Survey Online Form 2024 कैसे भरें?

यदि आप बिहार जमीन सर्वे 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:-

  • सबसे पहले बिहार भूमि सर्वेक्षण के ऑफिसियल वेबसाइट @https://dlrs.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके होम पेज पर आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं का विकल्प देखने को मिलता है, जिस पर आपको क्लिक करना है.

  • आपके सामने एक नया स्वामित्व आधारित रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र का विकल्प देखने को मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • सभी जानकारी को दर्ज करना है और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • आप सभी को प्रपत्र दो को भी अपलोड करना होगा इसके बाद आप सभी को सबमिट के विकल्प कर देना है.

Important Links for Bihar Jamin Survey 2024

Apply OnlineClick Here >>
Check Survey StatusClick Here >>
Property Card DownloadClick Here >>
प्रपत्र- 2 फॉर्म (PDF)Download Here >>
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://dlrs.bihar.gov.in/

Conclusion

आप सभी कैंडिडेट्स Bihar Jamin Survey Online Form 2024 ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ इस आर्टिकल में हमने बिहर जमीन सर्वे से सम्बंधित सभी जानकारी शेयर किया है.

यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी Bihar Education Hub की टीम आपकी हेल्प करेगी.

1 thought on “Bihar Jamin Survey Form 2024 Fill Up शुरू हुआ: बिहार जमीन सर्वे के लिए ऐसे भरे फॉर्म, जाने क्या क्या लगेगा Documents”

  1. ऑनलाइन प्रपत्र सबमिट के बाद एक आई डी नम्बर आता है। आई डी नम्बर को किस लिंक से सर्च करने पर हमारे द्वारा सबमिट किया गया प्रपत्र खुलेगा जिसका हम प्रिंट निकाल सके या दुवारा देख सकें ।

    Reply

Leave a Comment