BTEUP D Pharma Revaluation Form 2024 जारी हुआ Link, Apply for D.Pharmacy Result Rechecking

BTEUP D Pharma Revaluation Form 2024:- नमस्कार दोस्तों, यूपी टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड ने डी फार्मेसी पूर्णमूल्यांकन फॉर्म 2024 ऑनलाइन जारी कर दिया हैं, जिसे आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार भर सकते हैं. जो भी कैंडिडेट डी फार्म रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर चुके है, लेकिन अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वे पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. BTEUP D Pharma Scrutiny Form 2024 ऑनलाइन कैसे और कब से भरना है, इसकी पूरी जानकारी हमने निचे इस आर्टिकल में शेयर किया हैं.

BTEUP ने 03 अक्टूबर 2024 को ही डी फार्मेसी 1st 2nd Year + Even Semester Result 2024 ऑनलाइन जारी किया है, जिसके बाद सभी कैंडिडेट ने अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर लिया है. इसके बाद जो भी कैंडिडेट अपने कॉपियों का पुर्नमूल्यांकन करवाना चाहते है, वे 05 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Latest Update:- Board of Technical Education, UP has started the D.Pharmacy Revaluation Round 2024 process from 05 October 2024 online on its official website @bteup.ac.in. All the candidates can fill up the BTEUP D.Pharma Revaluation Form 2024 online from the link given below.

BTEUP D Pharma Revaluation Form 2024

यूपी बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ने D.Pharma Result Rechecking Form 2024 ऑनलाइन जारी कर दिया हैं. जो भी कैंडिडेट डी फार्मेसी 1st, 2nd Year Result/ Even Semester Result Scrutiny/ Revaluation/ Rechecking के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें यह फॉर्म भरना होगा. सभी कैंडिडेट इसके ऑफिसियल वेबसाइट से @www.bteup.ac.in ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

यदि आप BTEUP D.Pharma Result 2024 ऑनलाइन चेक कर चुके है, लेकिन अपने रिजल्ट से सतुष्ट नहीं है, तो अब आप पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. BTEUP ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है, सभी इच्छुक कैंडिडेट इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

BTEUP D.Pharmacy Revaluation Form 2024: Overview

Board NameUttar Pradesh Board of Technical Education
Exam NameDiploma in Pharmacy
Article NameD Pharma Revaluation Form 2024
Exam Type1st & 2nd Year + Even Semester
Apply Start Date05 October 2024
Apply Last Date07 October 2024
Revaluation FeesRs. 500 /-
Apply ModeOnline
Official websitewww.bteup.ac.in

BTEUP D Pharma Revaluation Form 2023 Fill Up शुरू हुआ

जैसा की हमने आपको बताया की BTEUP ने D.Pharma Revaluation Form 2024 आवेदन के लिए डेट जारी कर दिया है, सभी कैंडिडेट 05 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, साथ ही फीस जमा करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2024 हैं. यूपी डी फार्मा पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन निचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं.

जो भी कैंडिडेट BTEUP D.Pharmacy Result 2024 चेक कर चुके है, वे रेचेकिंग के लिए फॉर्म निचे बताए गए तरीके के अनुसार भर सकते हैं. हमारे इस वेबसाइट पर पर आपको BTEUP 2024 से रिलेटेड सभी अपडेट समय समय पर देते रहेंगे, इसलिए आप हमारे वेबसाइट @bihareduhub.in पर रेगुलर विजिट करते रहें.

How To Apply for BTEUP D Pharma Revaluation/ Scrutiny Form 2024?

यदि आप BTEUP D.Pharmacy Revaluation Form 2024 ऑनलाइन भरना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट @bteup.ac.in पर विजिट करें.
  • इसके होम पेज पर “Apply for Re-Valuation” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर चले जायेंगे, जहाँ आपको अपना विषय चुनना है, जिसका आप पुर्नमूल्यांकन करवाना चाहते हैं.
  • विषय चुनते ही, अगले पेज पर आपको “Pay Fees Online” पर क्लिक करके फेस जमा कर देना है.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आप पेमेंट रिसीप्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
  • इस तरह आप BTEUP D Pharma Revaluation Form 2024 ऑनलाइन भर सकते हैं.

Important Links For Revaluation Form

D.Pharma Revaluation Form 2024 (OUT)Apply Online Here >>
(Active Now)
D.Pharma Revaluation Notice (OUT)Download Here >>
D Pharmacy Result 2024 (OUT)Check Here >>
Join TelegramClick Here
Official Websitehttp://registration.bteupexam.in/

About Board Of Technical Education Uttar Pradesh

राज्य तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड की स्थापना मई, 1958 में की गई थी। बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा 1960 में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों और ड्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आयोजित की थी। राज्य बोर्ड का नाम 1962 में बदलकर तकनीकी शिक्षा बोर्ड कर दिया गया।

बोर्ड अब आईआरडीटी, कानपुर द्वारा विकसित पाठ्यक्रम की जांच और अनुमोदन करता है और इसे तकनीकी शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश से संबद्ध संस्थानों के लिए निर्धारित करता है। बोर्ड से संबद्ध संस्थानों में वर्तमान में एक वर्ष, दो वर्ष, तीन वर्ष और चार वर्ष की अवधि के 60 अलग-अलग विषयों में लगभग 1,05,000 छात्रों की परीक्षा ली जा रही है।

Conclusion

आप सभी कैंडिडेट्स UPBTE D.Pharmacy Revaluation Form 2024 ऊपर दिए गए लिंक ऑनलाइन भर सकते हैं. यहाँ हमने डिप्लोमा फार्मेसी पुर्नमूल्यांकन ऑनलाइन करने से रिलेटेड सभी जानकारी शेयर किया है.

यदि आपको अभी रिजल्ट से सम्बंधित कोई सवाल करना है, तो आप अपना सवाल हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी Bihar Education Hub” की टीम आपकी हेल्प करेगी.

Leave a Comment